दीदारगंज//आजमगढ़-: फूलपुर के दीदारगंज थाना परिसर में आज सोमवार समय शाम करीब 4:00 बजे आगामी पर्व दीपावली और डाला छठ को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता एसआई जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा ने किया बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे एसआई जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि इस पर्व दीपावली पर कम से कम आतिशबाजी हो और कम से कम पटाखों का उपयोग करें जिससे प्रदूषण नियंत्रण पर ध्यान रखते हुए पटाखों का उपयोग करें चाइनीज झालरों का प्रयोग कत्तई न करें पटाखों की दुकान कत्तई न लगाए प्रकाश पर्व को भाईचारे के साथ मनाए इस अवसर पर एसआई महेश दत्त द्विवेदी हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव मो0आमिर सुमन सिंह सत्येन्द्र कुमार यादव राहुल यादव प्रधान विजय बहादुर यादव आदि लोग भी उपस्थित थे
In