बद से बत्तर सड़क पर चलने को लोग है बेबश,विकाश कार्य के नाम पर केवल मिल रहा आश्वाशन

0
97

 

शाहगंज ( जौनपुर)

विकासखंड शाहगंज अंतर्गत कलापुर गांव में हुसैन स्कूल के पास से पैगाम पीसीओ तक सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कभी कभी तो बच्चे बुजुर्ग सड़क पर गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। आपको बता दे कि यह लिंक रोड से गांव के लोग सहित आस आस के गावों के हजारों लोगों का इसी रास्ते से चौबीस घंटे आना जाना है परेशानी का सामना करते हैं कई गांव के बच्चे भी इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं और इसी रास्ते से स्कूल की बसें भी जाती है इसी रास्ते से खेतासराय, शाहगंज, मार्केट के प्राइवेट बसे भी गुजरती हैं। पाच सालों से हर दलों के नेता विधायक भी इसी रास्ते से गुजरते हैं लेकिन सोचने की बात यह है कि आज तक किसी का भी ध्यान इस रास्ते पर नहीं पड़ता मानो आयशा लगता है कि उनकी भी आंख में पट्टी बंधी हुई है।
ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि इस रास्ते पर सालों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है इस सम्बन्ध में जब भी कहा गया तो विधायक केवल आश्वासन ही देते रहते हैं आज यह स्थिति हो गई कि इस रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है।

पत्रकार विजय कुमार की रिपोर्ट

In