बलुहा करौंदिया में मनाया गया फूलन देवी शहादत दिवस,पिछड़ों के सुरक्षा-सम्मान, संरक्षण की गारंटी के बिना हम सभ्य कहलाने के हकदार नहीं : श्यामलाल

0
7

सुलतानपुर

दिनांक 25.07.2025 को मोस्ट जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र निषाद के संरक्षण व मोस्ट ब्लाक संयोजक बीडीसी रवि निषाद के नेतृत्व में निषाद नगर, करौंदिया देहात में वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि मोस्ट निदेशक शिक्षक श्यामलाल “गुरूजी” ने कहा कि हमने पढ़ा था कि सामंतवादी व्यवस्था में प्रशासनिक तंत्र समर्थ-धनिकों के सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्य करता था किंतु संवैधानिक व्यवस्था लागू होने के बाद भी पिछड़ों के साथ शोषण, अत्याचार में कोई खास कमी नही आई है वीरांगना फूलन देवी पर हुए अत्याचार व हत्या आरोपी का महिमा मंडन इस बात का प्रमाण है कि पिछड़ों को सुरक्षा-सम्मान, संरक्षण की गारंटी के बिना हम सभ्य कहलाने के हकदार नहीं थे कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पेरियार समभोले वर्मा, एस.पी. लोहिया, राम प्यारे निषाद, सुखदेव निषाद, नीरज गौड़ आदि ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर राजन, सूरज, अनिल, सोनू, रंजीत, विजय, अखिलेश, सहजराम, रजनीश, रामसकल, शैलेंद्र, विवेक, कृष्ण मुरारी, शोभनाथ, शिवा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × two =