नकली गुटखा फैक्ट्री का पुलिस और कंपनी ने किया पर्दाफाश लाखों के माल समेत मशीन हुई बरामद गुटखा बनाने वाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार

0
12

नकली गुटखा फैक्ट्री का पुलिस और कंपनी ने किया पर्दाफाश लाखों के माल समेत मशीन हुई बरामद गुटखा बनाने वाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार

 

सुल्तानपुर

 

सुल्तानपुर जनपद में किराए के मकान में आरोपी बनवाता था अपने भाई और अन्य कर्मचारियों से गुटखा और तंबाकू।

कई महीनों की शिकायत के बाद कंपनी के अधिकारी और पुलिस टीम को लेकर मुखबिर द्वारा बताई गई स्थान पर छापा मारा तो पकड़ा गया लाखों का गुटखा समेत उपकरण

पुलिस ने दर्ज किया कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर पायरेसी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा

जानकारी के अनुसार नकली गुटका और तंबाकू बनाने का कई बरसों से कार्य सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में किया जा रहा था जिस पर कंपनी के अधिकारियों समेत गुटखा की थोक विक्रेता की एजेंसी लिए हुए व्यापारी की निगाहें लगी हुई थी कि एक दिन पूर्व मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जब कंपनी के अधिकारियों और पुलिस ने छापा मारा तो लाखों रुपए के मशीन समेत निर्मित और अर्ध निर्मित सामग्री बरामद किया गया।

जिसको लाने के लिए माल वाहक गाड़ी को बुलाना पड़ा कंपनी के अधिकारियों ने जब पूछताछ किया तो पता चला कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर ग्राम सभा के खौदा में पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के थाना मालीपुर के डमरूआ ग्राम निवासी धर्मेंद्र कुमार ने रमेश गुप्ता का मकान किराए पर लिया हुआ था जिनका मासिक किराया रुपया 3000 देते हैं।

यही मकान में नकली गुटखा बनाने का मशीन लगाए हुए हैं यहां पर धर्मेंद्र कुमार के भाई मिथुन कुमार और इसी गांव के विशाल एवं बहराइच जनपद के पैगीपुर ग्राम सभा के अंकित के साथ मिलकर यह कार्य भारी पैमाने पर किया जा रहा था इसी स्थान से गुटका की नमकीन कंपनी कमला पसंद और कारतूस नमक तंबाकू के साथ बनारसी नमक गुटखा बनाने का कार्य वर्षों से किया जा रहा था

जिसकी जानकारी मुखबिर से मिलने के बाद कंपनी के अधिकारी और दोस्तपुर पुलिस बताए हुए स्थान पर जब छापा मारा तो गुटखा बनाते हुए चार आरोपी समेत मशीन और निर्माता एवं अर्द्ध निर्मित गुटखा बरामद हुआ पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ रुपए नगद और मोबाइल भी बरामद किए हैं पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven − 4 =