एक पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए भेजा जेल  

0
173

चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर नौगढ थाना पुलिस ने रविवार को सुबह पशू तस्करी मे वांछित टेनी उर्फ राजेश यादव निवासी बोदलपुर को गिरफ्तार करके अग्रामि कार्यवाही किया गया
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि थाना स्थानीय के मु०अ०स० 92/2021 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु अधि0 में चालित अभियुक्त टेनी यादव उर्फ राजेश यादव पुत्र कान्ता यादव निवासी ग्राम बोदलपुर थाना/कोतवाली चकिया जनपद को मुखबिर की सूचना पर रविवार को अल सुबह चन्द्रप्रभा वाच टावर के समीप(कोईलरवा हनुमान मार्ग) से गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे
उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह
का0 कोमल सिंह उपस्थित रहे।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट

In