पुलिस ने रिवाल्वर की मुठिया से घायल करने वाले अभियुक्त को गोमाडीह तिराहे से किया गिरफ्तार

0
92

आजमगढ़/गोसाई की बाजार शिव बच्चन पुत्र राम दुलार निवासी बालडीह थाना गंभीरपुर ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि रात को बच्ची को इलाज कराके अमौणा ले जाते समय प्रमोद राय पुत्र रामाश्रय राय निवासी अमौणा थाना गंभीरपुर जाति सूचक का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने लगे जान से मारने की नियत से रिवाल्वर की मुठिया से सिर फोड़ दिया इस संबंध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना आरंभ की गई इस क्रम में थाना अध्यक्ष गंभीरपुर मे हमराहो द्वारा मुकदमा उपरोक्त संबंधित अभियुक्त प्रमोद को गोमाडीह तिराहे पे करीब 1:00 बजे गिरफ्तार कर दिया गया है साथ में एक रिवाल्वर भी बरामद हुई

घनश्याम कुमार की रिपोर्ट

In