विवाहिता हत्या काण्ड में तीन अभियुक्त को पुलिस ने बड़ी सक्रियता से किया गिरफ्तार

0
135

 

 

अखंड नगर/सुल्तानपुर

विवाहिता हत्याकांड में हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अखंड नगर थाने के अंतर्गत कलान चौराहे से तीन अभियुक्त भीम उम्र 30 वर्ष,युधिष्ठिर उम्र 20 वर्ष और सहदेव उम्र 25 वर्ष पुत्रगण रामकुमार यादव निवासी ग्राम धुधुरी थाना पवई जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवगत हो कि पिछले महीने ग्राम भेड़िया थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ निवासी सीमा यादव पुत्री रविन्द्र कुमार यादव का शव कलान के पास नाले में पाया गया था ।जिसमें पारिवारिक हत्या का आरोप लगाया था। जिसमें आज तीनों हत्या को बीएनएस 103 (ए) , 238 , 62(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने में थाना अध्यक्ष अखंड नगर दीपक कुशवाहा व उनकी टीम ने बहुत ही सक्रियता दिखाई ।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 + three =