सुल्तानपुर
दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और युवती हत्या कांड के आरोपी के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई। एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को दोस्तपुर थाने में युवती की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।दरअसल दो दिन पूर्व अम्बेडकरनगर रेलवे स्टेशन के पास युवती का शव लटका मिला था,जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार को केस दर्ज कराया था।बीती रात आरोपी दोस्तपुर ब्लाक चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था। बेथरा नहर के पास पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
In