जनता का अधिकार, जनता का सम्मान जनता की सेवा ही हमारा प्रथम दायित्व है राजप्रसाद उपाध्याय “राजबाबू”

0
27

कादीपुर/ सुलतानपुर

आज दिनांक 27.07.2024 को जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत अपनें आवास रतनपुर बारी सहिजन मे सदर विधानसभा क्षेत्र से आयें हुए देव तुल्य जनता से भेंट कर जन समस्याओं को सुना। समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु फोन के माध्यम से निर्देशित किया।सदर विधानसभा क्षेत्र के लोग मेरा परिवार है। और उनका भरोसा मेरी सबसे बड़ी ताकत है हमारा एक ही मकसद है जनता दर्शन कार्यक्रम के जरिए हर एक व्यक्ति कि समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कर सकूं। यही मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 − 6 =