रेप पीड़िता महिला ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

0
12

 

सुल्तानपुर

सुलतानपुर जिले के थाना गोसाईगंज क्षेत्र की एक पीड़ित महिला ने गंभीर हुए जिला प्रशासन को अवगत कराया है कि उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि बीते 25 जून को एक स्कूल संचालक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसकी शिकायत उसने उसी दिन थाना गोसाईगंज और फिर पुलिस अधीक्षक को भी दी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का कहना है कि न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। उल्टा उसे थाने से डांटकर भगा दिया गया। वहीं आरोपी खुलेआम धमकी दे रहा है और दोबारा सामूहिक दुष्कर्म करने की चेतावनी दे रहा है। न्याय की गुहार लगाने के बाद भी जब उसे कोई राहत नहीं मिली तो पीड़िता ने ऐलान किया है कि वह 4 जुलाई को सुबह 10 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी। पीड़िता ने इस धरने की पूरी जिम्मेदारी थाना गोसाईगंज के एसएचओ पर डालते हुए कहा है कि वही बार-बार बुलाकर उपेक्षा कर रहे हैं और न्याय से वंचित कर रहे हैं।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × two =