थोड़ी सी बारिश में रोड तालाब में हुई परिवर्तित

0
15

कादीपुर/ के सूरापुर बाजार में आज थोड़ी सी बारिश ने रोड को तालाब में परिवर्तित कर दिया। ये सूरापुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने थोड़ी सी बारिश में तालाब जैसा दिख रहा है ये दोस्तपुर बिजेथुआ मार्ग का ये हाल है जिससे श्रद्धालुओं और राहगीरों के आने जाने में गिर जाते है यहां तक कि दुकानों के सामने भी बहुत दिक्कत बनी हुई है। यहां शासन प्रशासन के लोगो का भी बराबर आना जाना लगा रहता है। तब भी लोग अनदेखा कर रहे है अगर इसी तरह से रहा तो कोई घटना घट सकती है।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − 13 =