कादीपुर/सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली के अंतर्गत मुड़िला बाजार में आज दिनांक 15/06/2023 समय लगभग 2 बजे के आस पास दुकान में घुस कर लूट को अंजाम दिया गया। खालिसपुर मुबारकपुर के ग्राम प्रधान काशीनाथ सोनी पुत्र गनेश सोनी के भाई बिंदूलाल सोनी जो कि रोज तरह आज भी दुकान खोलकर बैठे ही थे। कि हथियार बंद लुटेरे बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान के पास पहुंच कर दुकान में घुस कर बिंदूलाल के सिर पर कट्टे के बट से उसे लहू लुहान कर दिया जिससे बिंदूलाल सोनी ने बताया कि मेरी दुकान से 1kg चांदी, 200 ग्राम सोना और 7000 की नगदी को लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने उन बदमासो में से एक बदमाश की पहचान अंकित यादव पुत्र राम प्रसाद यादव पलिया देवापुर थाना दोस्तपुर , सुल्तानपुर का निवासी है और उसके साथ 3 लोगो की पहचान नहीं कर पाया क्योंकि उन लोगो ने मुंह कपड़े बांध रखे थे। जिससे प्रार्थी ने नाम जद रिपोर्ट किया है। जिससे मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर