सुल्तानपुर
दिल्ली में SIR के विरोध और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को जनपद सुल्तानपुर में समाजवादी यूथ संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर लोकतंत्र विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष शहजाद अहमद ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है, जिसका पुरजोर विरोध जारी रहेगा।प्रदर्शन में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शहज़ाद अहमद, युवजन सभा जिलाध्यक्ष शिव मंगल तिवारी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष भजन यादव, मंगेश यादव, अमजद खान, पवन यादव, अमरीश कांत गौतम, सुल्तान खान, सुरेश कुमार, राजदेव निषाद सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर
In