कादीपुर/ तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मलिक पुर नोनरा से पहली बार संत शिरोमणि संत शिरोमणि गुरु रविदास के जन्मोत्स व कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए उनको चाहने वाले ने मिलकर के तीन दिवसी धर्म यात्रा अपने गांव से शुरू करके जन्मस्थली के लिए रवाना हो गए है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने अपनी सहभागिता दिया है। उनके नाम राजेश, शिवप्रसाद, राकेश, जसी राम, विलास, गीता देवी, इंद्रावती देवी, आदि लोग है। जो कि यह धम्म यात्रा तीन दिन की है। इन लोगों का कहना है कि हमारे क्षेत्र से इतिहास में पहली बार ऐसा किया जा रहा है। आज तक किसी ने इस तरीके से नहीं किया है। इतिहास में यह पहली बार हुआ है।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर
In