आंतकी मुठभेड़ में देवरिया के संतोष यादव शहीद ,गाँव में पसरा शोक

0
209

जम्मू कश्मीर के अत्यधिक संवेदनशील शोपियां जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया और सेना के दो जवान शहीद हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने यहां बताया कि शोपियां में जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया.उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने मानक परिचालन प्रक्रिया का अनुपालन किया और कुछ घरों को घेर लिया और उनसे असैन्य लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. उन्होंने बताया कि जब तलाशी टीम गौहर अहमद भट के घर गई तो उसने जानबूझकर उन्हें भ्रमित करने की कोशिश की और आतंकवादियों को आश्रय देने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि जब भट से पूछताछ की जा रही थी, तभी घर में छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

कौन हैं संतोष यादव
संतोष यादव श्रीनगर में आतंकियों से लड़ते हुए मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए. संतोष यादव उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. उनके निधन की खबर के बाद से गांव में शोक पसरा हुआ है. संतोष यादव मदनपुर थाना क्षेत्र के टढ़वा गांव के निवासी हैं. संतोष यादव की तैनाती 1st राष्ट्रीय राइफल्स में थी और बीते 10 वर्षों से वो देशसेवा में जुटे हुए थे. लेकिन बीते कल आतंकी मुठभेड़ में वे घायल हुए जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि संतोष के दो मासूम बच्चे हैं. जिनमें से एक बच्चे की उम 9 वर्ष और दूसरी की ढाई वर्ष है. संतोष की मौत की खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.

In