सुलतानपुर
अखंड नगर बाजार में दिवाली एवम् धनतेरस के अवसर पर आज बाजारों में दुकानें सजी हुई हैआज धनतेरस के अवसर पर बाजार में अधिकांशत: बर्तन और झाड़ू की दुकानें खूब सजी रही जहां पर ग्राहक अपने इच्छा अनुसार अपनी रोजमर्रा की जररूत मंद वस्तुओं की खूब खरीद दारी किया अधिकांश लोगों ने बर्तन और झाड़ू की खूब खरीददारी किया। महंगाई को लेकर कुछ लोगों से चर्चा करने पर कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा की सरकार में महंगाई चरम सीमा पर होने के कारण आम लोगो का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। जिसमे मध्यम वर्गीय परिवार को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना आम जनमानस को झेलना पड़ रहा है। वही दुकानदारों से का कहना है। कि मंहगाई की वजह से हम लोगों का विजनेश काफी प्रभावित हुआ। जहां तक महंगाई पर चर्चा की जाय तो महंगाई की वजह से ग्राहकों की जेब ढीली नहीं हो सकी और जब तक ग्राहकों की जेब ढीली नहीं होगी तब तक ग्राहक मनचाहा वस्तुओ की खरीददारी नहीं कर पाता ।
के मास न्यूज सुलतानपुर