मतदान जागरूकता के क्रम में समाजसेवी डॉक्टर ने निशुल्क किया ओपीडी

0
129

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार में फैजी नर्सिंग होम के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर इमरान अहमद ने कहा कि मतदान कर चुके मरीजों के लिए 7 ,8 और 9 मार्च को हमारे नर्सिंग होम फरिहा में फ्री ओपीडी सुविधा रहेगी फरिहा बाजार में स्थित फैजी नर्सिंग होम के समाजसेवी डा0 इमरान अहमद व उनकी पत्नी महिला चिकित्सक डॉक्टर नाहिद तबस्सुम ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 7 मार्च को मतदान किए हुए मरीजों का 7.8.9 मार्च को फ्री ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगी . एवं दवा में भी 20%छूट मिलेगी।
डॉ इमरान अहमद ने बताया कि फेफड़ा रोग के लक्षण इस प्रकार हैं जैसे खांसी, सांस लेने में दिक्कत, सांस लेने में सीटी जैसी आवाज आना आदि है।
वहीं डा0 नाहिद तबस्सुम द्वारा महिला मरीजों का फ्री चेकअप कर दवा में 20% छूट दी जाएगी बता दें कि नाहिद तबस्सुम सामान्य डिलीवरी कराने में जिले में मशहूर हैं यहां आई हुई गर्भवती महिला 99% सामान्य प्रसव होता है जिससे क्षेत्र के लोगों में एक अलग पहचान बनी हुई है

In