चन्दौली : पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार द्वारा मो0नं0- 7839864869 जारी करते हुए लोगों से अपील की गयी है कि किसी भी प्रकार के अवैध/गैरकानूनी कार्यों तथा उसमें संलिप्त लोगों सहित अपराध व अपराधियों के बारें में किसी भी प्रकार की सूचना/जानकारी इस नम्बर हमसे साझा करें। व्यक्ति सहित उसके द्वारा दी गयी सूचना/जानकारी को पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
यह पूरी कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के देखरेख में सम्पादित किया जाएगा। प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत पर निर्धारित की गयी टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। आप सबसे अनुरोध है कि उक्त नम्बर पर सही व सटीक सूचना ही उपलब्ध करायें, इसका दुरूपयोग करने व झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
साजु थॉमस, के मास न्यूज, चन्दौली।
In
