चांदा /सुल्तानपुर
सुल्तानपुर के चांदा क्षेत्र के मदारडीह गांव निवासी सुनील यादव को 3 जुलाई के दिन एक टोल प्लाजा के पास बुरी तरह पीटा गया था. इसके बाद गंभीर रूप से घायल सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। क्षेत्र में सपा नेता सुनील यादव की हत्या से सनसनी मच गई है.जिस व्यक्ति पर सुनील यादव की हत्या का आरोप है वह सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय उनके साले विवेक मिश्रा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में विवेक साथ सुशील निषाद उर्फ मुन्ना सोनावा नामक शख्स पर भी सुनील की हत्या का आरोप है. सुनील ने अपनी हत्या से पहले विवेक मिश्रा और सुशील निषाद को लेकर फेसबुक पोस्ट में बड़ा आरोप लगाया था. सुनील ने पोस्ट में कहा था कि था कि ये दोनों उसकी इसलिए हत्या करना चाहते हैं, क्योंकि वह प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता है. सुनील ने इस पोस्ट में पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की थी. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा,अभी मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया गया है. मौत कार्डियक अटैक के कारण हुई है. लेकिन कार्डियक अटैक किस कारण आया यह पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं।सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडे सपा के बड़े ब्राह्मण नेता माने जाते हैं।इस कांड में उनका नाम आने से सियासत गर्म हो गई है। क्या पुलिस निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाने में सक्षम होगी कि नहीं।
के मास न्यूज सुल्तानपुर