तेज रफ्तार, बाइक सवार युवक की मौत

0
129

जनपद चंन्दौली मे थाना नौगढ के अंतर्गत ग्राम पंचायत विशेषरपुर (सरकारी) कमपोजिट विद्यालय के पास बाइक सवार युवक छोटे लाल पाल पुत्र राजनाथ पाल उम्र 16 साल विशेषरपुर निवासी की मौत हो गई।
बताया जाता है कि छठ पूजा देखकर वापस घर की तरफ आ रहा था साथ में 3 साल की एक छोटी बच्ची भी थी। जिसका नाम काजल है।
अधिक रफ्तार होने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर स्कूल के पास गड़े बास मैं टकरा गया और युवक के सीने में बास घुस गया और मौके पर ही मौत हो गई और काजल गंभीर रूप से घायल हो गयी। । काजल को मौके पर लोगों ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए लेजाया गया। मौके पर पहुंचे हरियाबांध चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार व उनकी टीम मामला का छानबीन करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

पत्रकार दीपू पाल की रिपोर्ट

In