सुल्तानपुर// वर्तमान सांसद/पूर्व मंत्री रहे राम भुआल निषाद की गुमशुदगी का है। जो कि पोस्ट सोशल मीडिया पर खुब हो रहा वायरल। फेसबुक पर भाजपा नेता/ प्रधान प्रतिनिधि बहमरपुर निवासी चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी ने की ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा। सूत्रों की माने तो पोस्ट के जरिए सुल्तानपुर के सांसद को नागरिक समस्याओं के समाधान के प्रति दर्शाया गया उदासीन। सांसद राम भुआल निषाद ने दिया जबाब मुझे ढूंढकर लाने की आवश्यकता नहीं। हमसे फोन पर करें संपर्क हम हर समय उपलब्ध।
के मास न्यूज सुल्तानपुर
In