दोस्त पुर/अखंड नगर। आज दिनांक 14/04/2024 को बाबा साहब की 133 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में बाबा साहब अम्बेडकर जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली गई। ई जिसमें मौजूद सभी सम्मानित जन कल्याण के अध्यक्ष श्री राम जीत भूतपूर्व प्रधान ग्राम सभा धर्मा पुर श्री प्रहलाद गुरु जी श्री दशरथ कुमार मुख्य आयोजक राम अवध प्रधान पारा बासु , हरिवंश प्रधान पत्जू पहाड़ पुर भूतपूर्व, श्री सत्य प्रकाश प्रधान, श्री इंद्रेश प्रधान जी, श्री महेंद्र प्रधान , श्री कमलेश प्रधान दसऊ पुर, अशोक कुमार, श्री संजय कुमार एडवोकेट, अंगद जी एडवोकेट इत्यादि अधिवक्ता गण, जय प्रकाश गुरु जी श्री राम नयन गुरुजी श्री जंग बहादुर राना गुरु जी इत्यादि गुरुजन बिंद , भीम आर्मी के समस्त पदाधिकारी गण, समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण सभी सहयोगी साथी आदि के द्वारा बाबा साहब की झांकी एवं शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सबसे बड़ी मिशाल प्रस्तुत कर अखंड नगर की धरती को भीम मय करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। झांकी एवं शोभा यात्रा में बछेड़िया, पारा बासु, पतजू पहाड़ पुर, ढेकहा मिसिर पुर, बनबहां सिरखिन पुर , मीरपुर प्रताप पुर,अखंड नगर , मरूई किशुन दास पुर की झांकी एवं जुलूस सबसे बड़ी एवं सफल रही, पारा बासु से बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर तथा रमा बाई अम्बेडकर जी की झांकी बड़ी एवम अपने में मिशाल थी। भूतपूर्व बिधायक माननीय श्री बी आर साहब जी , बदली महाविधालय के प्रबंधक श्री राकेश रंजन जी, पुलिस प्रशासन की सहयोग से इस महा पर्व को एक अनुशासन का परिचय देते हुए निभाया गया। इस शुभ अवसर पर बाबा को कोटि कोटि नमन किया गया।
के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर