नाबालिक लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लड़की सुरक्षित बरामद

0
72

 

सुल्तानपुर

 

थाना अखण्डनगर की पुलिस ने अविश्वसनीय तत्परता का परिचय देते हुए मात्र 16–17 घंटे में एक नाबालिक लड़की को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पीड़ित लड़की को भी सुरक्षित पुलिस के कब्जे में लाया गया।

 

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कादीपुर के मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान के तहत आरोपी अमर उर्फ अमन निषाद को राहुल नगर से नेमपुर जाने वाले मार्ग पर हिरासत में लिया गया। आरोपी अमर निषाद, ग्राम डोमापुर का निवासी है और घटना के समय 19 वर्ष का था।

 

पुलिस की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई से इलाके में आम लोगों में प्रसन्नता है। ग्रामीणों ने इस सफलता की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की सतत सक्रियता अपराध पर नियंत्रण और सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है।

 

अखण्डनगर पुलिस का कहना है कि आरोपी को समुचित कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई ने यह संदेश दिया कि पुलिस हर स्थिति में पीड़ितों की सुरक्षा और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven − 6 =