हौसला बुलंद बदमाशों ने यूनियन बैंक (ग्राहक सेवा केंद्र) के संचालक को तमंचा सटाकर लगभग एक लाख 45 हजार रुपए लूट कर मौके से हुये फरार

0
208

आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर (रंजीत पट्टी) में यूनियन बैंक (ग्राहक सेवा केंद्र) के संचालक को तमंचा सटाकर हौसला बुलंद बदमाशों ने लगभग एक लाख 45 हजार रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए
घटना की जानकारी मिलते ही गंभीर पुर थाना पुलिस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह डी आई जी अखिलेश कुमार, सी ओ लालगंज मनोज रघुबंशी, एस पी सिटी पंकज पाण्डेय मौके पर पहुंचे, और घटना के खोजबीन में लग गये
बताया जाता है कि शम्स आलम पुत्र शौकत निवासी मुहम्मदपुर (रंजीत पट्टी) जौनपुर मार्ग पर अपने मकान में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है । शाम सवा दो बजे बारिश हो रही थी, और उसी समय शम्स आलम ग्राहकों को रुपए देने का कार्य कर रहा था, इसी दौरान 3 मोटरसाइकिल पर छह बदमाश पहुंचे, दो बदमाश पहली वाली मेडिकल की दुकान पर और 4 बदमाश शम्स आलम के ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर पहुंचे और तमंचा सटा कर काउंटर में रखे ₹1 लाख 45 हजार रूपये व मोबाइल पुणे में लेकर फरार हो गए हम सालम ने शोर मचाते हुए बाहर निकले तब तक बदमाश जा चुके थे दूसरे के मोबाइल से मांग कर घटना की जानकारी पुलिस को दी । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है

In