रोजी रोटी के चक्कर में लुधियाना गए युवक की मौत घर पहुंचा , मृत शरीर

0
380
  1. शाहगंज (जौनपुर )
    शाहगंज थाना व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निजामपुर से एक (40 वर्षीय) युवक ग्राम अपने
    से लुधियाना कमाने 1 सप्ताह पहले गया था आज मृतक लौटा एंबुलेंस से

हम आपको बताते चलें कि सुरेंद्र रोजी रोटी के चक्कर में काफी दिन से लुधियाना रहता था लुधियाना से एक महीना पहले घर आ कर के अपनी छोटी बहन का शादी किया उसके बाद एक सप्ताह पहले फिर लुधियाना चला गया था  । किसी कंपनी में फोरमैन का काम करता था जब कंपनी में ड्यूटी करने को गया उसको हल्का से चक्कर आया और ड्यूटी पीरियड में गिर गया  यह वहा के लोगो का कहना है कुछ साथी सुरेंद्र को उठा कर के हॉस्पिटल ले गए  जब डॉक्टर ने देखा सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया उसके बाद डॉक्टर ने सुरेंद्र के मिट्टी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम में पता चला है कि उसके फेफड़े में चोट लगी है गांव वालों की मदद से लुधियाना से सुरेंद्र की मिट्टी एंबुलेंस से निजामपुर  उसके घर लाया गया उसके मां-बाप और (12 वर्षीय) बेटी और उसकी पत्नी का रो रो के हाल बुरा हो गया है इस घटना को देख कर के पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है ।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In