चन्दौली : बैठक में जननी सुरक्षा योजना,जननी शिशु सुरक्षा,परिवार नियोजन,नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण,प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जेoएसoवाईo के लाभार्थियों के भुगतान में बरहनी की प्रगति ठीक न होने पर और मेहनत और कैम्प लगाकर भुगतान कराने को कहा। निक्षय पोषण का भुगतान शतप्रतिशत हो।आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डेन कार्ड की कम प्रगति मिलने पर जिलाधिकारी ने सभी आशाओं को टारगेट निर्धारित कर कार्ड बनवाने का निर्देश सीएमओ को दिया। आरबीएसके की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुवे जिलाधिकारी ने अगली बैठक तक ठीक करने के निर्देश दिए तथा परिवार नियोजन के लिए ग्राम प्रधान पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुवे प्रगति ठीक करने को कहा ।गर्भवती महिलाये एवं शिशुओं का नियमित शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिनकी प्रगति ठीक नही रही उनकी अगली बैठक के पूर्व ठीक कराने तथा सभी चिकित्सालय पर हेल्थ एटीएम लगवाने का कार्य दिसम्बर के लास्ट तक पूर्ण कराने व जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर भेजे तथा आरसीएच रजिस्ट्रेशन में कम प्रगति होने पर एमओआईसी चंदौली तथा टीoवीo नोटिफिकेशन के संदर्भ में बहुत कम प्रगति मिलने पर, एमओआईसी बरहनी एवं नियमताबाद को स्पष्टिकरण जारी करने के निर्देश सीएमओ को दिया।
बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पंचायती राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास)सभी एमओआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
साजू वी थॉमस, चन्दौली