पुलिस कमांडर आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में काम कर रही जिले की SOG टीम व गोसाईगंज SHO ने पहली बार किया बड़ा गुड वर्क

0
37

पुलिस कमांडर आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में काम कर रही जिले की SOG टीम व गोसाईगंज SHO ने पहली बार किया बड़ा गुड वर्क

सुल्तानपुर

हत्या होने से पहले ही पुलिस ने आरोपियों का किया हाफ एनकाउंटर,पुलिस व अपराधियों के बीच की इनसाइड स्टोरी सवालों के घेरे में/महीने भर से चल रही थी रेकी ऐन वक्त पर पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों पर फेरा पानी,बीती रात जिन दो युवकों का हाफ एनकाउंटर किया। एडिशनल एसपी ने और मीडिया कॉप व्हाट्सअप ग्रुप पर अभी तक खुलकर उन युवकों का नाम नही बताया है और न ही ठिकाना। लेकिन सूत्र बताते हैं कि वर्चस्व को लेकर बीते कई सालों से दोनों गैंग के बीच अदावत चल रही है। इन दोनों गैंग का उपनाम भी था। जेल से जमानत के बाद एक पक्ष ने वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी शुरू कर दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने भी अपने दिए गए बयान में इनकाउंटर में घायल बदमाशों का नाम/पता तक नही बताया।हाफ इनकाउंटर के बाद पुलिस ने दावा किया कि दोनों किसी की हत्या की योजना बना रहा रहे थे। जबकि सूत्र बता रहे कि पूर्व में नजदीक के एक ढाबे पर दिनदहाड़े हुई हत्या का बदला लेने के लिए महीनों से रेकी की गई थी। आपको बता दें कि पूर्व में गैंग के लोग बन्द थे। सब कुछ जानते हुए भी प्रशाशन ने इन अभियुक्तों की जेलें एक माननीय के दबाव में नही बदलीं। जिस कारण जेल से छूटने के बाद ये अभियुक्त गोसाईंगंज वाले अपने घर न जाकर आसपास के ईंट भट्टों को पूर्व की भाँती अड्डा बनाए रहे। मुखबिर सूचना पर गोसाईगंज थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश शक्ति सिंह व देव दत्त सिंह उर्फ बाबा के पैर में गोली मार दी।दोनों बदमाशों के ऊपर लगभग आधा दर्शन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। बताते चलें कि इसी जासा पारा गांव के बाहर दिनदहाड़े एक सीमेंट व्यवसायी की भी हत्या हो चुकी है।

थाना गोसाईगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में-अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19/20.07.2025 की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र में कुछ संदिग्ध अपराधियों के होने की सूचना प्राप्त हुई।इस सूचना पर पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा इन अपराधियो की घेरा बन्दी की गयी।अपराधी किस्म को लोग पुलिस टीम पर फायर करने लगे पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमे 02 अपराधियो के पैर में गोली लगी है।घायल अपराधियो को प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − six =