सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित भव्य प्रदर्शनी का मा0 विधायक श्री सुशील सिंह द्वारा किया गया शुभारंभ

0
59

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में आयोजित किया गया है। जिसका
शुभारम्भ मा0 विधायक सैयदराजा श्री सुशील सिंह द्वारा जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंन्द्र नारायण व अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काट कर किया । सुभारम्भ के पश्चात मा0 विधायक सुशील सिंह ,जिला अधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 सुरेंद्र नाथ पाल द्वारा प्रदर्शनी में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किये गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाये,मुफ़्त वैक्सीन, मुफ्त राशन,मुफ्त इलाज,युवाओ को नौकरी,एक्सप्रेसवे, मिशन रोजगार,सबका साथ सबका विकास,महिला सशक्तिकरण सबका विश्वास, कृषि आदि से सम्बंधित आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी अवलोकन के पश्चात मा0 विधायक श्री सुशील सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को प्रदर्शनी में अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी आम जन के लिये बहुत ही उपयोगी है।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित रहे।

साजू थॉमस, चन्दौली।

In