दोस्त पुर/सुल्तानपुर
दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर गांव में हुई युवक की निर्मम हत्या के 40 घंटे बाद बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक राम भवन की हत्या आरोपियों द्वारा मुर्गी फार्म पर बुलाकर रॉड से पीट-पीटकर की गई थी। गंभीर हालत में उन्हें पहले सीएचसी दोस्तपुर और फिर अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।परिजनों ने हत्या के मामले में सख्त धाराएं जोड़ने,कृषि पट्टा देने और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया,जिससे शव का अंतिम संस्कार 40 घंटे तक रुका रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंततः परिजनों को समझा-बुझाकर बुधवार को अंतिम संस्कार कराया गया।
थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि डेड बॉडी का अंतिम संस्कार हो गया है और मुआवजे के निस्तारण को लेकर प्रयास जारी हैं। वहीं परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर