जलालपुर /अंबेडकर नगर आज दिनांक 26 मई 2023 शनिवार को जलालपुर शहर के दुल्हन मैरिज हॉल में भव्य समारोह के बीच जलालपुर नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती खुर्शीद जहां पत्नी हाजी अब्दुल बशर अंसारी ( पूर्व चेयरमैन ) एवं निर्वाचित सभासदों को उप जिलाधिकारी जलालपुर हरिशंकर लाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद खुर्शीद जहां ने अध्यक्षीय बागडोर संभाल ली l नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बिजली, पानी,सड़क के साथ-साथ जलालपुर शहर का चतुर्मुखी विकास कराने का वादा किया l शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से जलालपुर विधायक राकेश पांडे, क्षेत्राधिकारी जलालपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ,हीरालाल यादव, विशाल वर्मा ( पूर्व एमएलसी) , जंग बहादुर यादव (जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अंबेडकर नगर ),मोहम्मद एबाद (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड),अनीसुर्रहमान (पूर्व जिला महासचिव समाजवादी पार्टी अंबेडकर,),मुजीब अहमद उर्फ सोनू (जिला महासचिव समाजवादी पार्टी अंबेडकर नगर), राजित राम यादव (जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी अंबेडकर नगर),फूलचंद यादव ( वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी अंबेडकरनगर ),, मोआज़म, आतिफ अंसारी, अब्बास उर्फ राजा, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सहीम, मोहम्मद कासिम, निसार अहमद, मौलाना नजीबुल्लाह, हेलाल अहमद, शम्सुर रहमान एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित रही
नगर पालिका परिषद जलालपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों ने भव्य समारोह के बीच लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ
In