प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 71 वें जन्मदिन को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम ने बड़े धूम-धाम से मनाया

0
85

चन्दौली जिला के दुलहीपुर में शुक्रवार को सतपोखरी दुलहीपुर के एक मैरिज लॉन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 71 वें जन्मदिन को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम ने बड़े धूम-धाम से मनाया मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सकलडीहा सुशील सिंह व इक़बाल अहमद राजू हवारी महामंत्री काशी क्षेत्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने संयुक्त रूप से केक काट कर जन्म उत्सव की सुरुवात की उसके बाद मुस्लिम समाज की औरतों ने भी देश के प्रधानमंत्री के लम्बी उम्र की दुआ की इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने मुस्लिम समाज को बताया कि सरकार बिना भेद भाव के साथ काम कर रही है आप किसी के बहकावे में ना आकर देशहित मे भाजपा के साथ चलें वहीं इक़बाल अहमद राजू ने कहा कि तीन तलाक जैसे नासुर से आज़ादी कर जो तोहफा मेरी बहनों को जो मोदी जी ने दिया है उसका एहसान चुकाने का वक्त आ गया है मुसलमान का बच्चा कभी पीठ नही दिखता इस बार सीन तान कर प्रदेश के मुसलमान मोदी जी योगी जी का साथ दे फिर प्रदेश में भाजपा सरकार लाएंगे इस दौरान एस के उरूज हैदर,साजु थॉमस,शमीम अंसारी,मु कामिल,नूरजहाँ, साबिर हवारी,इस्तियाक,वकील अंसारी,सकलैन,अमीन चा, शबनम,रेहाना, रुखसाना,शहाना,इमरान अंसारी,वाहिदुल्हक़ अंसारी सहित सैकड़ों के तायदाद में मुस्लिम उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन शाहिद हाशिमी ने किया

साजू थॉमस, चन्दौली

In