ग्राम प्रधान पति ने अपने गुर्गों के साथ पीड़ित पर जमकर बरपाया कहर, पीड़ित फरियाद लेकर पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय

0
11

 

 

 

सुल्तानपुर

 

 

मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के दुबेपुर ग्राम सभा महायतपुर का है जहां ग्राम प्रधान मीरा देवी के पति अपने गुर्गों के साथ पीड़ित पर जमकर कहर बरपाया चारा मशीन खोदकर फेंक दिया।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा प्रधान है मीरा देवी उनके पति रमेश चंद्र सोनकर एक आपराधिक व्यक्ति हैं बीते 25 जून को अचानक आए और मारा पीटा कर गाली गलौज की।पीड़ित की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान के पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।जबरन खड़ंजा हटने लगे ट्रैक्टर से चारा मशीन को भी खोद कर फेंक दिया विरोध करने की पर गाली-गलौज करते हुए लात घुसे वह मारपीट की और मामले को ज्यादा बढ़ता देख पीड़ित पक्ष ने डायल 112 पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंची।पीड़ित के घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी में घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गई।पीड़ित उचित कार्यवाही न होने से सुल्तानपुर एसपी कार्यालय व जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया और एसपी को एक लिखित तहरीर देकर के न्याय की गुहार लगाई, कहा कि मुझे वह मेरे परिवार को जान माल का खतरा है क्योंकि विपक्ष ग्राम प्रधान मीरा देवी का पति एक दबंग वह आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिससे कि भविष्य में किसी भी प्रकार की मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना कर सकते हैं।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − four =