मारपीट में पिता के मृत्यु के बाद पूरा परिवार दहशत में, विपक्षी द्वारा फिर एक और लाश गिराने की धमकी

0
66

 

 

दोस्त पुर/अखंड नगर

मामला अखंड नगर थाने के अन्तर्गत ग्राम फैजुल्ला पुर गांव का है जहां पर 6 जनवरी को मारपीट हुई थी विवेक के पिता सतेंद्र दूबे को गंभीर रूप चोट लगने से मौत हो गई। पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित विवेक की पत्नी पूनम का कहना है कि कल दिनांक 23/07/25 को ससुर जी का घाट नहाकर हम लोग घर पर आए तो विपक्षी सुंदरम दूबे जो मार पीट के दौरान बाहर थे वो हमारी सासु मां को बोले कि रामा अब तुम राड़ हो गई हो अब क्या करोगी, मुकदमा वापस ले लो नहीं तो एक और लाश गिरेगी। और उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र दुबे और अमन दूबे हमको इतना मारे पीटे है कि हमारे पैर और पेट में इतनी चोट लगी है कि हमको भी बी एच यू बनारस में रिफर कर दिया गया है। मैं जब मार पीट का बीडीओ अपने मोबाइल से बनाना चाही तो शशिकला पत्नी विजेंद्र और शीला पत्नी धर्मेन्द्र ने कुत्ते की तरह मारकर कपड़े फाड़ कर मोबाइल छीन लिए अभी हमारी मोबाइल उनके पास है।विवेक का कहना है कि हमारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है भारतीय न्याय संहिता(बी एन एस)105 की धारा भी लग चुकी है। फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven + 16 =