सुलतानपुर /जयसिंहपुर
एक महिला द्वारा की गई न्याय की गुहार ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत ग्राम नानेमऊ की महिला सोनी पत्नी अभयराज का है, जिनकी कृषि भूमि ग्राम सभा बेलहरी में स्थित है। महिला का दावा है कि उक्त भूमि की पक्की पैमाइश धारा 24 हदबरारी के तहत हो चुकी है, फिर भी दबंगों द्वारा कब्जा नहीं दिया जा रहा है।
पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही श्रीराम पुत्र खियाले और खेतराम पुत्र गुलकाई, जोकि प्रभावशाली और दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं, जबरन उसकी जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। पीड़िता का कहना है कि जब वह न्याय की उम्मीद में मोतिगरपुर थाने गई और वहां शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो थानाध्यक्ष ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि “इस मामले में मैं कुछ नहीं कर सकता।” वहीं, आरोपित खुलेआम यह कह रहे हैं कि “कहीं भी जाओ, कुछ भी कर लो, हम कब्जा नहीं छोड़ेंगे।” इससे पीड़िता भयभीत और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है।
पीड़िता ने राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने आयोग से मांग की है कि उनकी भूमि उन्हें वापस दिलाई जाए और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि वह सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें।
के मास न्यूज सुल्तानपुर