चोरों ने उड़ा दिए बाइक गैरेज के लगभग 30,000 के स्पेयर पार्ट व सामान

0
947

मोहम्मदपुर /गंभीरपुर थाना गंभीरपुर के अंतर्गत अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय फूलचंद ग्राम धनीपुर विषया पोस्ट गंभीरपूर की बाइक गैरेज की दुकान अंबेडकर मोड़ ग्राम रानीपुर रजमों स्थान पर स्थित है बीती रात शनिवार को चोरी हो गई जिसमें चोरों ने सब सामान उठा ले गए गैरेज के सारे टूल व सभी रिपेयर पार्ट साइकिल भी उठा ले गए दुकान में लगभग 30,000 रुपए सब नये स्पेयर पार्ट हाल ही में दुकान मिला कर रखा था सब के सब चोर उठा ले गए दुकान के मालिक का कहना है की दुकान ही मेरा जीवन जीने का आधार है और उसी दुकान में बार-बार चोरी हो रही है मेरी दुकान में तीसरी बार चोरी हई है इसी तरह बार-बार चोरी होती रहेगी तो हम अपना जीवन कैसे जी पाएंगे जब दूसरी बार चोरी हुई तो कुछ दिन बाद प्रशासन द्वारा कुछ सामान बरामद करवाया गया एक ही दुकान में बार-बार चोरी होना पुलिस प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े होते हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है क्षेत्र में लगभग 2 महीनों के अंदर दर्जनों दुकानों का ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी कर लिया जाता है लेकिन पुलिस प्रशासन हमेशा पकड़ने में नाकाम रही है

महेश कुमार की रिपोर्ट

In