दीपावली त्यौहार शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए नायब तहसीलदार प्रदीप श्रीवास्तव ने माननीय न्यायालय एवं प्रशासन के आदेश पालन करवाने के लिए लगातार बाजारों में निगरानी करते रहे

0
0

 

 

 

सुल्तानपुर

 

अखण्डनगर बाजार में दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर कुछ दिन पूर्व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी दौरान पटाखे बरामद होने पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए,बरामद हुए पटाखों को जब्त किए जाने का असर अखण्डनगर बाजार में दिखाई दिया। पटाखे की दुकानें नगरी रोड पर निर्धारित स्थान पर लगाई दिखाई दी। यद्यपि कुछ पटाखों की दुकानें दोपहर से बिना लाइसेंस लगी रही। एक दुकानदार तो वाहन पर पटाखों को सजाकर बेचते हुए दिखाई दिया।

दीपावली त्यौहार के मौके पर विस्फोटक सामग्री के निमार्ण एवं बिक्री सम्बन्ध में शासन एवं न्यायालय के कड़े निर्देशों के अनुपालनार्थ आज सुबह से ही प्रदीप कुमार मिश्रा नायब तहसीलदार दोस्तपुर एवं अखण्डनगर थाने की पुलिस टीमें भ्रमण करती रही। प्रशासन के इस कड़े कदम के चलते पटाखा बाजार में खरीदारों को अपनी जेबेंअधिक ढीली करनीं पड़ी। अखण्डनगर पटाखा बाजार से निकल रहें लोग ठगे से दिखाई दिए। राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, पंकज सिंह, संजय कुमार राहुल तिवारी, सिंटू तिवारी आदि ने बताया कि पटाखे दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत पर बेचें जा रहें हैं।

 

ब्यूरो रिपोर्ट

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × one =