आज बाजार में लोग झाड़ू खरीदते नजर आए

0
60

राहुल नगर /विकास क्षेत्र अखंड नगर के अंतर्गत के अलीपुर बाजार में आज दुकानों पर मिठाईयां झाड़ू बर्तन से सजी मिली जिसमें भारी मात्रा में लोगों ने अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बर्तन भी खरीदी मिठाइयां खरीदी मूर्तियां खरीदे और साथ में एक-एक झाड़ू भी खरीदी जिसमें जब लोगों से पूछा गया लोगों ने बताया कि झाड़ू हम इस उद्देश्य से खरीद रहे हैं कि अपने घरों को इसी झाड़ू से साफ करेंगे साफ-सुथरे घरों में लक्ष्मी का प्रवेश होता है। इसी उद्देश्य से हम झाड़ू खरीदते हैं ।तथा दीपावली खुशियों का त्यौहार है। इसमें हम खुशियों के साथ मिठाइयां खा करके खुशियां मनाते हैं और अपने घरों पर अधिक से अधिक दिए को जलाते हैं।

वीके अग्निहोत्री
के मास न्यूज़ पत्रकार राहुल नगर अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten − 5 =