दो दिवसीय जल जीवन मिशन कार्यक्रम प्रशिक्षण संपन्न

0
144

नौगढ़ / चन्दौली उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) चंदौली द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चंदौली के ग्राम पंचायतों में अधिष्ठापित समस्त पेयजल स्रोतों की जल गुणवत्ता जांच फ.टी.के. एवं H2S वायल के माध्यम से कराने के संबंध में दिनांक 17 एवं 18 नवम्बर 2021 विकासखंड नौगढ, जनपद चंदौली में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय ब्लाक प्रमुख नवगढ़ द्वारा किया गया विकासखंड नौगढ के 43 ग्राम पंचायतो के चयनित 5-5 महिला प्रतिभागियों को जल जांच का प्रशिक्षण देते हुए जल परीक्षण किट वितरित की गई ।
जल परीक्षण प्रशिक्षण का कार्य राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर श्री विनोद कुमार पांडेय, लैब सहायक द्वारा श्री धीरज त्रिपाठी , सहराज अली के सहयोग से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया ।
संवादाता
राजकुमार पाल
नौगढ़ चंदौली

In