मोहम्मदपुर/ आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मगई नदी पुल के पास सैनिक ढाबा के पीछे पोखरे में एक लावारिस लाश मिली पोखरे मे तैरती लाश देख किसी ने गंभीरपुर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवा कर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मगई नदी के पुल के पास सैनिक ढाबा के पीछे पोखरे में अज्ञात व्यक्ति के लाश तैर रही थी पोखरे के बंधेपर काफी घास फूस व झाड़ होने से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था किसी की नजर उस लाश पर पड़ी तो गंभीरपुर थाना पुलिस को सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मल्लाहों के सहायता से लाश को बाहर निकाला लास पूरी तरह से सड़ गई थी काफी दुर्गंध आ रहा था लास सडने से कुछ जगहों से मछलियां खागई थी पुलिस ने शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन लाश सड़नेके कारण शिनाख्तनहीं हो पाई मृतक एक नीले रंग का लोवर पहने हुए था लोगों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि कहीं दूर से लाश बहते हुए पोखरे में आ गई और पानी उतरते समय ला स झाड में फस गई इस मौके पर क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे
महेश कुमार की रिपोर्ट