पुत्र की दीर्घायु एवं निरोगी जीवन के लिए महिलाओं ने रखा व्रत

0
146

मनिहारी/गाजीपुर :- जगह-जगह महिलाओं ने अपने पुत्रों की दीर्घायु एवं उनके निरोगी जीवन एवं मंगल कामना के लिए व्रत रखा बताते चलें कि यह व्रत हिंदुओं के व्रतों में से एक प्रसिद्ध व्रत है इस दिन महिलाए निर्जल रहती हैं कुछ भी खानपान नहीं करती हैं क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि वह ऐसा करने से अपने बच्चों को आने वाली हर समस्या से बचा सकती हैं व्रती चिंता देवी ने कहा कि यह व्रत हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे बच्चे अगर सुरक्षित हैं तो कोई भी कठिन से कठिन कार्य करना है तो हम कर सकते हैं लेकिन वही देखा जाए तो अब जो त्यौहार हैं मानने वाले की संख्या में बहुत ही कमी आई है क्योंकि अब समाज में कुछ बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि इस तरह के व्रत से रखने से भला कैसे किसी मुसीबत से बचा जा सकता है क्योंकि समस्या आनी होगी तो वह अवश्य आएगी उसे कोई नहीं टाल सकता है मनिहारी, मोहब्बतपुर ,खंडवा, वसीला ,यीशुपुर ,और इसी कड़ी में नदी एवं तालाबों महिलाओं ने इकट्ठा होकर चढ़ावा चढ़ाया।

के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार

In