केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के तत्वाधान में महाराष्ट्र के नागपुर भंडारा में कार्यकर्ता बैठक संपन्न

0
89

महाराष्ट्र/भंडारा केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के तत्वाधान में कार्यकर्ता मीटिंग हुई संपन्न जिसकी अगुवाई कर रहे भंडारा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरूद्ध भोयर ने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करने के लिए आवाहन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन व के मास न्यूज के संपादक माननीय संदीप गौतम जी रहे। तथा साथ में आए उत्तर प्रदेश स्टेट हेड लक्ष्मीकांत कौशल, आजमगढ़ ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार, सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ मंत्री कुमार, आजमगढ़ मंडल कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार भी रहे। भंडारा जिले से मनोज चवरे विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष,. सौरभ रामटेके संघटन मंत्री जिल्हा-भंडारा. सुरज शेंडे पवनी तालुका अध्यक्ष, कृपाल मेश्राम लाखनी तालुका, समाधान तिरपुडे, तुषार मेश्राम, आशिष भोंदे, जितेंद्र रंगारी आदि कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए तमाम ऐसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला कैसे संगठन को मजबूत और आगे बढ़ाया जाए। ताकि लोगों के हितों की रक्षा हो सके और उनको न्याय मिल सके

के मास न्यूज महाराष्ट्र

In