अंजू मिश्रा द्वारा धम्मौर थाने का प्रभार संभालने के बाद से अपराधी हुए पस्त,अपराध में आयी कमी, फरियादियों को मिल रहा न्याय,
सुलतानपुर
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान व मिशन शक्ति फेज 05. के तहत स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर एवं ग्रामीणाअंचल क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दी जा रही है, महिलाओं एवं छात्रों को उनके अधिकारों से रूबरू कराया जा रहा है। तो वही जनपद में महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी सब-इंस्पेक्टर अंजू मिश्रा बड़ी तत्परता व सक्रियता के साथ धम्मौर थाने की कमान संभाले हुई हैं। आपको बताते चलें कि वरिष्ठ उप निरीक्षक अंजू मिश्रा को पुलिस अधीक्षक ने जिस विश्वास से धम्मौर थाने की कमान सौंपी तो लोगों को लग रहा था कि महिला होने के नाते कानून व्यवस्था पर अपनी पकड़ नहीं बना पाएंगी। लेकिन उनके मृदु व्यवहार कार्यशैली से थाने के स्टाफ प्रभावित तो हुए ही वहीं क्षेत्र में भी उनकी प्रशंसा हो रही है। थाने से हर फरियादियों को न्यायसंगत परिणाम मिल रहा है। उनके रवैये से अपराधियों के हौसले पस्त हैं। बताते चलें कि अमेठी जिले की सीमा पर स्थित होने से धम्मौर थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता रहा है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जिस तरह वरिष्ठ उप निरीक्षक अंजू मिश्रा पर विश्वास करके धम्मौर थाने का प्रभार सौंपा उस पर वे खरी उतर रही हैं। क्षेत्र में उनके आने के बाद अपराध का ग्राफ गिरा है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में किसी तरह का तनाव नहीं देखा जा रहा है। चोरी की घटनाओं में भी कमी है। कहीं से गोकशी या साम्प्रदायिक तनाव की बातें सामने नहीं आ रही हैं। मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं, किशोरियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग एवं पुलिस गश्त में तेजी के बाद अपराधियों के हौसले पस्त हैं। थानाध्यक्ष अंजू मिश्र द्वारा छोटे छोटे विवादों को थानास्तर से ही उभयपक्षों को संतुष्ट कर निपटा दिया जाता है। उनकी कार्यप्रणाली एव उनका मृदु व्यवहार भी लोगों को प्रभावित कर रहा है। लेकिन अभी उनके समक्ष दुर्गापूजा दीपावली आदि पर्व को सकुशल निपटाने की बड़ी जिम्मेदारी है।
इनसेट……………..
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीताकुंड व साहगंज चौकी प्रभारी की जोड़ी ने शहर भर में मचाया धमाल”
स्टंटबाज व मनचलों के लिए आफत बनाकर सामने खड़ी हुई महिला सब इंस्पेक्टर वंदना अग्रहरी व ममता रावत। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाए जाने हेतु लगातार दिशा निर्देश देते हुए जिले भर की मॉनिटरिंग की जा रही है। तो वही लगातार सुर्खियों में रहने वाली जिले की बहुचर्चित चौकी सीता कुंड जब से महिला सब इंस्पेक्टर ममता रावत द्वारा चार्ज लिया गया है, तब से काफी शांत चल रही है, जिसके पीछे का कारण महिला सब इंस्पेक्टर ममता रावत की सूझबूझ व गंभीरता से हर एक कार्य को करने के तौर तरीके से देखने को मिल रही है। लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रसित क्षेत्र अब काफी शांत चल रहा है। वही स्टंट बाज व हुर्दंगई करने वाले मनचलों पर भी काफी गभीर दिखाई दे रही है चौकी पभारी।
वहीं शाहगंज चौकी की बात करें तो जिले में होने वाले हर एक प्रमुख त्योहार से पहले मिनी थाने में तब्दील हो जाती है। जिले के समस्त अधिकारियों के द्वारा शाहगंज चौंकी से ही मॉनिटरिंग की जाती है। शांति सुरक्षा सौहार्द के दृष्टिगत काफी अहम चौकी मानी जाती है। ऐसे में महिला सब इंस्पेक्टर वंदना अग्रहरि की तैनाती को लेकर नगर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं थी, परंतु आपने सूझबूझ व पूर्व में किए गए कार्य अनुभव से क्षेत्र में शांति सुरक्षा व सौहार्द बनाए रखने में कामयाब होते दिखाई दे रही है, वही ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाना बड़ी जिम्मेदारी है
के मास न्यूज सुल्तानपुर