रामपुर :लाकडाउन पार्ट 2 के दौरान -देश के अलग-अलग हिस्सों में तमाम दिलचस्प किस्से देखने-सुनने को मिल रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur, Uttar Pradesh) जिला मुख्यालय में नया दिलचस्प मामला सामने आया है. रामपुर शहर में बिना किसी तामझाम के लॉकडाउन की हकीकत जानने सड़क पर अकेले पैदल निकले डीएम को लोगों ने अनजाने में आड़े हाथों ले लिया. जिलाधिकारी को आम-नागरिक समझकर लोगों ने यहां तक कह दिया कि “लॉकडाउन में सड़क पर टहल रहे हो, पुलिस पकड़कर बंद कर देगी. मारेगी सो अलग. लौट जाओ.”जिलाधिकारी रामपुर आञ्जनेय कुमार सिंह (Rampur DM) यह सब देख व सुनकर कुछ नहीं बोले और चुपचाप आगे बढ़ते रहे. रामपुर जिला पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने कहा, “बुधवार को जिलाधिकारी एके सिंह सुबह सात बजे बिना किसी को बताए अचानक बिलासपुर इलाके में जा पहुंचे. वहां उन्होंने मुल्ला खेड़ा मेन रोड पर सब्जी विक्रेताओं का हुजूम लगा देखा.” पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “लॉकडाउन में इलाके में बेतहाशा भीड़ देखकर जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी और पुलिस इंस्पेक्टर को सरेआम बुरी तरह लताड़ा.
UP रामपुर के DM अकेले निकले तो जनता ने हड़काया,बोला कहा टहल रहे हो,पुलिस बहुत पिटेगी
In
