उत्तर प्रदेश :5 मई से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों की चेकिंग को लेकर परेशान शिक्षक इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख करने वाले हैं. उनका मानना है कि राज्य में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए इस आदेश से उनकी जान को खतरा हो सकता,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव लाल मणि द्विवेदी ने बताया कि अध्यापकों ने जांच केंद्रों पर कॉपियों की चेकिंग करने से मना कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि जहां एक तरफ कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार कॉपियों की चेकिंग को दुबारा शुरू करवाना चाह रही है. ऐसे में 275 मूल्यांकन केंद्रों पर करीब 1.47 अध्यापकों को मूवमेंट करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं फिर भी उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कॉपियों की चेकिंग के लिए दबाव बना रहे हैं. जो कि हर तरह से खतरनाक है और अध्यापकों को मुश्किल में डालने वाला है.
