UP:में पत्नी ही निकली पति के मर्डर की मास्टर माइंड,पुलिस भी वजह जान हुई हैरान

0
44

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की दोकटी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार विवाहित युवती अपने प्रेमी के साथ खेत में आपत्तिजनक अवस्था में थी, तभी उसका पति वहां पहुंच गया. पति ने एतराज जताया तो महिला के प्रेमी ने उसके सामने ही उसके पति के ऊपर लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी. बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा ने रविवार को बताया कि दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपति पुर गांव के कमलेश बिंद (34) का शव शुक्रवार की सुबह खेत में मिला था, जिसके सिर पर चोट के निशान थे.

आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने जांच के बाद थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर ढाला से शनिवार की शाम मामले के आरोपी राजेश साहनी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की एक लाठी बरामद की है. इसके बाद पुलिस ने रविवार की दोपहर कमलेश की पत्नी नीलम देवी को भी गिरफ्तार कर लिया.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + ten =