कादीपुर/ सुल्तानपुर जिले के लोकसभा 38 सुल्तानपुर के विधानसभा 191 कादीपुर में बसपा कार्यालय का उद्धघाटन आज दिनांक 15/05/2024 को बसपा के मण्डल कोर्डिनेटर छोटेलाल मौर्या के द्वारा किया गया। कार्यालय को विधान सभा 191 कादीपुर में चीनी मील के बगल श्री वस्त्रालय दोस्तपुर रोड कादीपुर में खुला है। और कार्यालय से सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक पर कार्यालय से पटेल चौक तक पैदल जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर प्रत्याशी के भाई दिलीप कुमार वर्मा ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष राम सजीवनगुप्ता , विधान सभा के सभी सेक्टर अध्यक्ष, डॉ0 यशपाल, दयाराम टेलर, श्याम नारायण उपाध्याय, सुग्रीव गौतम, प्रेमचन्द्र गौतम , लक्ष्मण गौतम, नन्दलाल, रामजीत,सत्यप्रकाश, और पूरे विधानसभा के कार्यकर्ता एवं सपोर्टर भारी संख्या में उपस्थित रहे।
अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर