पानी के इंजन को खोल रहे चोरों को गांव वालों ने दौड़ा कर पकड़ा

0
59

ब्रेकिंग न्यूज

कादीपुर/ दोस्तपुर थाना के अन्तर्गत पहाड़पुर वैश्य और हमीदपुर में आज दिनांक 06/08/2024 शाम 5 बजे के आस पास पानी के इंजन खोल रहे चोरों को गांव वालों ने पकड़ा। जो कि हमीदपुर के राम चरन के इंजन को छीड़ा बाबा के पास से खोल रहे थे उसके बाद रामफेर जो निवासी पहाड़पुर वैश्य के है।उनका इंजन खोल रहे चोर को गांव वालों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। जो कि महेशपुर नेम पुर के रहने वाले बता रहे है।जिससे उन चोरों को गांव वालों ने पकड़ कर बैठाकर 112 पर फोन करके सूचना दि जिससे वहां पर पुलिस पहुंचकर उन लोगो को कब्जे में लेकर थाने पर ले आए और विधिक कार्यवाही एवं पूछताछ मे जुटी।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven + 11 =