जल-जमाव व कीचड़ के कारण ग्रामवासी परेशान

0
87

सुल्तानपुर/ विकासखंड अखंड नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मापुर में जलजमाव से लोग बड़ी परेशानी झेल रहे हैं हालांकि सड़क के किनारे नालियां बनी हुई हैं लेकिन नालियों की सफाई ना होने के कारण नालियां पट गई है इसके कारण पानी सड़क पर बाढ़ जैसी स्थिति में लग जाता है लोग घुटने भर पानी में आते जाते हैं
ग्राम सभा में सफाई कर्मी तैनात होते हुए भी सफाई का जो मंजर है कि सड़क तालाब नजर आती है सड़क के किनारे जो सार्वजनिक रूप से जल निकास की व्यवस्था की गई है उसको भी ना तो ग्राम प्रधान ध्यान देते हैं न सफाई कर्मी बरसात में लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है

केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In