सुल्तानपुर-
अखंड नग थाना क्षेत्र स्थित उमरी गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई। घटना लगभग 7:00 बजे शाम की है जब उमरी गांव में पुलिया पर कुछ लोग बैठे हुए थे। जोकि आपस में विवाद के चलते मारपीट हो गई। जिससे दूसरे पक्ष के मुकेश, विशाल और विकास पुत्र गण सिकंदर ग्राम उमरी थाना अखंड नगर ने प्रथम पक्ष के पपेंद्र पुत्र श्रीराम उम्र लगभग 32 वर्ष के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसको गंभीर छोटे आ गई। पपेंद्र को बचाने आई उसकी मां सुदामा पत्नी श्री राम की भी तीनों लोगों ने मिलकर पिटाई कर दिया। जिससे सुदामा पत्नी श्री राम उम्र लगभग 55 वर्ष को गंभीर चोटे आई ।गंभीर चोट के चलते उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर लाया गया ।जहां पर उपचार के दौरान सुदामा देवी पत्नी श्रीराम की मौत हो गई ।घटना की सूचना पाकर कृष्ण मोहन सिंह थाना प्रभारी अखंड नगर ने पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर और दूसरी टीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर रवाना किया। मौत की जानकारी होने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मुकेश ,विशाल और विकास पुत्र गण सिकंदर को गिरफ्तार कर थाने पर ले आई तथा उचित कार्यवाही करने में जुट गई।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर