संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नाले के पास पेड़ से लटकता मिला शव

0
221

सुल्तानपुर /दोस्तपुर थाने के अंतर्गत ग्राम हमीनपुर में अभिषेक पुत्र राम आसरे उम्र 21 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो। गई उसका शव नाले के पास पेड़ से लटकता पाया गया ।बताते हैं कि अभिषेक परदेश से 10- 15 दिन पहले घर आया था और घटना से एक दिन पहले 26-9 -21 को शाम 4:00 बजे से गायब था घरवालों ने 9-10 बजे रात तक ढूंढा किंतु उसको ना मिलने पर यह सोच कर सो गए कि कहीं गया होगा आ जाएगा। किंतु सुबह उसकी लाश नाले के पास लटकती पाई गई। पेड़ के पास एक बीयर की बोतल भी रखी पाई गई ।अभिषेक का दाहिना हाथ डाली के इस पार था जिसके सहारे पर डाली पर लटकता पाया गया गले में फंदा पाया गया। घर पर अभिषेक के अलावा अभिषेक की भाभी उसके पिता और उसके भाई के बच्चे ही रहते हैं। अभिषेक की मां की दिमागी हालत ठीक न होने के कारण वह अपने मायके में रहती हैं। उसके दोनों भाई परदेस में रहते हैं। सुबह सूचना पाकर दोस्तपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवा कर पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिए। यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In